Posts

Showing posts from May, 2020

लॉकडाउन - 5 को लेकर देखें सरकार की गाइडलाइन की 10 प्रमुख बातें

Image
लॉकडाउन - 5   देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन को सरकार ने 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है.  हालांकि इस बार सरकार ने कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मॉल और रेस्टोरेंट को भी खोलने की इजाजत दे दी है.  अब 8 जून से मॉल और रेस्टोरेंट खुल सकेंगे. गृह मंत्रालय ने शनिवार को नई गाइडलाइन जारी की हैं. जिससे कि  कंटेनमेंट जोन के बाहर दोबारा से चीजें शुरू की जा सकें.   1 जून 2020 से यह गाइडलाइंस लागू की जाएंगी जो कि 30 जून तक लागू रहेंगी. पहले चरण को अनलॉक 1 नाम दिया गया है जो आर्थिक रूप से केंद्रित रहेगा. कंटेनमेंट जोन से बाहर के इलाकों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. नई गाइडलाइन की प्रमुख बातें सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, कार्यस्थलों पर और यात्रा के दौरान भी यह अनिवार्य होगा. सोशल डिस्टेंसिग : व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थानों पर कड़ाई के साथ सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना होगा. 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. दुकानदारों को ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंसिग को सुनिश्चित करनी पड़ेगी, और एक समय में पांच से अधिक व्यक्तियों को दुकान में जाने

5जुन को लगने जा रहा चंद्र ग्रहण, जाने आपकी राशि प्र क्या होगा इसका प्रभाव

Image
चंद्रग्रहण से राशि पर होने वाले प्रभावों को जाने   5 जून को चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. यह उपच्छाया ग्रहण होगा जो भारत में दिखाई नहीं देगा और इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा. यह ग्रहण 5 जून को रात 11 बजकर 15 मिनट पर लगेगा जो 6 जून की सुबह 2 बजकर 34 मिनट पर खत्म होगा. ज्योतिष के अनुसार, ग्रहण का प्रभाव हर राशि पर पड़ता है. इस समय 6 ग्रह वक्री चल रहे हैं. राहु- केतु के अलावा इस समय शनि, बृहस्पति, शुक्र और प्लूटो ये चारों ग्रह भी वक्री चल रहे हैं. ये चंद्र ग्रहण वृश्चिक राशि पर पड़ने वाला है. ज्योतिर्विद श्रुति द्विवेदी से जानते हैं कि इस चंद्र ग्रहण का सभी राशियों पर क्या असर पड़ेगा. मेष- परिवार के सदस्यों की सेहत पर ध्यान दें. मन में कई तरह के तनाव आ सकते हैं लेकिन आपको वाद-विवाद से दूर रहना है. मकान और घर को लेकर समस्याएं आ सकती हैं और निर्णय लेने में कुछ कठिनाई आ सकती है. इस दौरान आपको खुद को संभाल कर रखना है. ग्रहण काल में मंत्र का जाप कर अपने राशि के स्वामी मंगल को प्रबल करें.  ग्रहण काल खत्म होने के बाद किसी गरीब व्यक्ति को गुड़ और चावल का दान करें. वृषभ- इस ग्रहण का असर आपके रिश्तो

Tik-Tok ऐप को बैन करने की मांग,वीडियो से मचा बवाल

Image
TikTok ऐप को बैन करने की मांग क्रिएटर फैजल सिद्दीकी का वीडियो वायरल  शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok और यूट्यूब यूजर्स के बीच नोंक झोंक पिछले कुछ दिनों से शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म TikTok और यूट्यूब यूजर्स के बीच काफी नोंक-झोंक चल रही है. इस बीच इंडियन नेटिजन्स टिकटॉक कंटेंट क्रिएटर फैजल सिद्दीकी का वीडियो वायरल होने के बाद इसे बैन करने की मांग कर रहे हैं. दरअसल, टिकटॉकर द्वारा शेयर किया गया ये वीडियो एसिड अटैक का समर्थन करने वाला पाया गया है. वीडियो क्रिएटर फैजल सिद्दीकी के टिकटॉक पर 13 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. टिकटॉकर ने ऐसा वीडियो बनाया था, जिसे कथित तौर पर एसिड अटैक का समर्थन करने वाला बताया गया है. इसमें फैजल लिक्विड से भरा एक ग्लास लेते हैं और इसे अपनी गर्लफ्रेंड पर डाल देते हैं. वीडियो के अंत में लड़की के चेहरे पर निशान दिखाई देने लगता है. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने सोमवार को कहा कि उसने TikTok को एक वीडियो के बारे में लिखा है, जिसमें प्लेटफॉर्म के एक यूजर ने कथित तौर पर महिलाओं के खिलाफ एसिड अटैक और अपराध को ग्लोरीफाई किया गया है. आपको बता दें टिकटॉक के ऐसे ही कई वी

लॉकडाउन-5 पर मंथन शुरू! कैबिनेट सचिव आज राज्यों से बात करेंगे

Image
लॉक डाउन फाइव पर मंथन आज होगी मीटिंग कैबिनेट सचिव राजीव गौबा करेंगे मुख्य सचिवों से बात पहली बार नगर निगमों के कमिश्नर भी बैठक में शामिल कोरोना संकट के मद्देनजर लॉकडाउन के संभावित पांचवें चरण को लेकर मंथन शुरू हो गया है. कैबिनेट सचिव राजीव गौबा आज सभी राज्यों के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में पहली बार प्रभावित महानगरों के नगर निगम कमिश्नर भी शामिल होंगे.  बताया जा रहा है कि यह बैठक सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी. गौरतलब है कि लॉकडाउन चार के खत्म होने के पहले ही एक बार फिर लॉकडाउन-5 की आहट सुनाई देने लगी है. 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात करेंगे. सूत्रों का कहना है कि मन की बात में पीएम मोदी बहुत कुछ साफ कर सकते हैं. वैसे सूत्रों का यही कहना है कि दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन का बढ़ना लगभग तय है. सरकार लोगों को ज्यादा छूट देकर उनकी जिंदगी और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिश करती दिख रही है, लेकिन खबर है कि कोरोना की ज्यादा मार सह रहे इलाकों में राहत नहीं दी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, लॉकडाउन 5 में 11 शहरों पर सख्ती जारी रहेगी. ये वो शहर हैं जहां

लॉकडाउन 4 खत्म होने से पहले एक जून से अपनाई जाने वाली रणनीति में जुटा

Image
रणनीति में जुटा पीएमओ Coronavirus: प्रधानमंत्री कार्यालय राज्यों से प्राप्त डाटा और फीड बैक के आधार पर आगे के लिए लेगा फैसला,  केंद्र पिछले 12 दिनों के आकड़ों को लेकर चिंतित Coronavirus Lockdown: लॉकडाउन 4.0 समाप्त होने से पहले प्रधानमंत्री कार्यालय पिछले चौंसठ दिनों के लॉकडाउन की पूर्ण समीक्षा करने में व्यस्त है. गृह मंत्रालय (MHA) और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के आधार पर एक जून से अपनाई जाने वाली संबंधित रणनीति को अंतिम रूप दिया जा रहा है.  भारत सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया कि “पिछले कई दिनों से यहां लगातार समीक्षा की जा रही है लेकिन आखिरकार यह एक राजनीतिक फ़ैसला होगा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून को जारी रखना है, या राज्यों को एक जून से अंतिम रूप देना है कि वे किस तरह से आगे बढ़ना चाहते हैं.” उनके अनुसार निर्णय पीएमओ द्वारा राज्य प्रशासन से प्राप्त डाटा और फीड बैक पर आधारित होगा. अधिकारी उस डेटा को स्कैन भी कर रहे हैं जो केंद्र ने स्वतंत्र रूप से एकत्रित किया है. केंद्र हालांकि पिछले 12  दिनों के आकड़ों को लेकर चिंतित है क्योंकि कोविड पॉज़ि

Tiktok की टक्कर में लॉन्च हुआ स्वेदशी एप Mitron, 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोड

Image
भारतीय Mitron aap को 50 लाख लोगों ने किया डाउनलोड सार mitron app का इंटरफेस टिकटॉक जैसा ही है mitron app में फीचर्स की है कमी प्ले-स्टोर पर मिली 4.7 रेटिंग विस्तार भारत में टिकटॉक की लोकप्रियता को लेकर किसी प्रमाण की जरूरत नहीं है। भारत में टिकटॉक की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि टिकटॉक एप इस्तेमाल करने से मना करने पर कई लोगों ने आत्महत्या तक कर ली है, लेकिन अब भारत में टिकटॉक के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। टिकटॉक की रेटिंग गूगल प्ले-स्टोर पर 1.6 हो गई है जो कि पहले 4.5 थी। टिकटॉक को टक्कर देने के लिए अब स्वदेशी एप Mitron लॉन्च हो गया है और खास बात यह है कि इसे भारी संख्या में लोग डाउनलोड भी कर रहे हैं। अभी तक 50 लाख से अधिक लोगों ने इस एप को डाउनलोड किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मित्रों एप को आईआईटी, रुड़की के एक छात्र शिवांक अग्रवाल ने तैयार किया है। पहली नजर में देखने पर मित्रों एप आपको टिकटॉक जैसा ही नजर आएगा। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि मित्रों टिकटॉक एप का क्लोन है। मित्रों एप गूगल प्ले स्टोर पर टॉप फ्री चार्ट में टॉप-10 की लिस्ट में जगह बना ली है, हालांकि इ

L.P.G सिलेंडर के ग्राहकों के लिए खुशखबरी,व्हाट्सएप से होगी अब गैस बुकिंग

Image
7 करोड़ ग्राहकों के लिए अच्‍छी खबर ऐप LPG बुकिंग नंबर 1800224344है। बीपीसीएल के 7.10 करोड़ एलपीजी ग्राहक हैं भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत अब बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिए रसोई गैस बुकिंग कर सकेंगे. बीपीसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘ भारत गैस (बीपीसीएल का एलपीजी ब्रांड नाम) के देशभर में स्थित ग्राहक कहीं से भी व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने का गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं.’’ रजिस्‍टर्ड नंबर से करनी होगी बुकिंग कंपनी के मुताबिक व्‍हाट्सऐप पर यह बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 पर की जा सकेगी. ग्राहक को अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी. बीपीसीएल के अधिकारी अरुण सिंह ने कहा, ‘‘इसके जरिये एलपीजी बुकिंग करने के इस प्रावधान से ग्राहकों को और आसानी होगी. व्हाट्सऐप अब आम लोगों के बीच काफी सामान्य हो चला है.चाहे युवा हो या फिर बुजुर्ग सभी इसका इस्तेमाल करते हैं और इस नई शुरुआत से हम अपने ग्राहकों के और करीब पहुंचेंगे.’’ पेमेंट का भी मिलेगा विकल्‍प कंपनी के कार्यकारी निदेशक, एलपीजी के प्रभ

Realme Smart TV भारत में लॉन्च, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

Image
Realme Smart TV  ख़ास बातें Realme Smart TV में मीडियाटेक एमएसडी6683 प्रोसेसर का इस्तेमाल Realme TV में चार स्पीकर सिस्टम है रियलमी स्मार्ट टीवी से मजबूत परफॉर्मेंस की उम्मीद लंबे समय से सुर्खियों में बने रहने के बाद Realme ने आखिरकार अपने पहले स्मार्ट टेलीविज़न से पर्दा उठा लिया है। Realme Smart TV को दो स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध कराया गया है, ये हैं 32 इंच और 43 इंच। रियलमी स्मार्ट टीवी लॉन्च करने के साथ कंपनी अब भारतीय मार्केट में बजट स्मार्ट टेलीविज़न सेगमेंट में एंट्री मार दी है, जहां पर Xiaomi, Vu और Blaupunkt जैसे ब्रांड पहले से काफी लोकप्रिय हैं।   Realme Smart TV price, availability रियलमी स्मार्ट टीवी के 32 इंच वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 43 इंच वेरिएंट को 21,999 रुपये में बेचा जाएगा। टेलीविज़न की बिक्री 2 जून को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। शुरुआत में Realme Smart TV कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। Realme ने ऐलान किया है कि टेलीविजन सेट को जल्द ही ऑफलाइन स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा। रियलमी स्मार्ट टीवी मार्केट में दो अलग-अलग स्क्रीन साइज़ में उपलब्ध

एक जून से शुरू होगी ट्रेन सेवा, क्या हैं निर्देश और किन नियमों का करना होगा पालन, जानिये सब कुछ

Image
एक जून से शुरू होगी ट्रेन सेवा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पूरे देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच अब धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था बहाल की जा रही है। भारतीय रेलवे एक जून से रेल सेवाएं शुरू करने जा रहा है साथ ही साथ रेल संबंधी कई नियमों में बदलाव भी किए गए हैं और कई दिशानिर्देश भी जारी किए गए हैं। अगर आप भी रेल से सफर करने की योजना बना रहे हैं तो सफर को समस्याओं से दूर रखने के लिए जानिए क्या हैं ये नियम और दिशा निर्देश...   टिकट बुकिंग के लिए ये हैं दिशा निर्देश टिकट बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट, सीएसी और एजेंट के माध्यम से होगी।जरूरत के अनुसार विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर आरक्षण काउंटर 22 मई से शुरू किए गए हैं। अधिकतम 30 दिनों की अवधि में अग्रिम आरक्षण करा सकेंगे। वेटिंग और आरएसी की सूची मौजूदा नियमों के मुताबिक तैयार की जाएगी।  अगर वेटिंग टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो नहीं मिलेगी यात्रा की अनुमति। अनारक्षित टिकट जारी नहीं किए जाएंगे यात्रा के दौरान टिकट जारी करने की सुविधा नहीं होगी। तत्काल या प्रीमियम तत्काल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं होगी।  ट्रेन का चार्ट उसके प्रस्थान

जुलाई-अगस्त में आ सकता है कोरोना वायरस का उच्चतम स्तर: डॉक्टर सरीन

Image
कोरोना वायरस  इंस्टीटयूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंसेज (आईएलबीएस) के निदेशक डॉक्टर एसके सरीन का कहना है कि देश में कोरोना वायरस महामारी का पीक (उच्चतम स्तर) जुलाई से मध्य अगस्त तक आ सकता है।  उन्होंने एंटीबॉडी टेस्टिंग, कोरोना वायरस महामारी, सामुदायिक सर्विलांस जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की।  सरीन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस पांच सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं जो महामारी से निपटने में मदद कर रही है। जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली में कोरोना का सामुदायिक प्रसार हुआ है तो उन्होंने कहा कि सामुदायिक प्रसार तब होता है जब संक्रमण बिना यात्रा इतिहास या ज्ञात संपर्क के फैले। यह प्रवासी मजदूरों के बड़ी संख्या में गतिविधि करने और लॉकडाउन के नियमों में ढील देने की वजह से हो रहा है। लोग सामुदायिक प्रसार शब्द से डरते हैं। लेकिन यह लगभग सभी देशों में हुआ है और वर्तमान में हमारे यहां होने की संभावना है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में डॉ. सरीन ने कहा कि लॉकडाउन ने वायरस के पीक (शिखर)  को कुछ समय के लिए टाल दिया है। जुलाई या अगस्त के मध्य में देश में इसका पीक आने की संभावना है। वर्तमान